वसूली
पिछले दिनो सामान्य डाक से पुलिस विभाग का एक पत्र मिला विगत 8 नवंम्बऐर को आपने सुपेला चौक पर यातायात सिग्न ल सूट किया, इसलिऐ यातायात कार्यालय में उपस्थित होकर दो सौ रूपये बतौर जुर्माना जमा करे, मुझे काफी आश्चार्य हुआ क्योाकी मैं ज्याहदातर कार से ही आना जाना करता हॅू , बाइक बिना हेलमेट, आवश्यहक पेपर और 40 से ज्यातदा की स्पीरड पर चलाता नही हूं ,खैर संभव हैं कि स्टा फ में किसी ने मेरी बाइक इस्तोमाल करते हुऐ ऐसा दुस्सातहस किया हो, मैं यातायात कार्यालय चले गया फाइन पटाने पर हवलदार ने दो सौ बीस रूपये मांगे मैंने दो सौ रूपये बतौर लिखे होने की बात की तो साहब कुछ झल्ला ऐ और डाक खर्च की बात करने लगे , मैंने केवल दस रूपये चिल्ल हर होने की बात कह कर लिफाफे पर लगी पांच रूपये की टिकट दिखाई , जिसे देखकर बगल में सिगरेट का कस मारकर अपनी थकान उतार रहा सिपाही हरकत में आ गया और कहने लगा साहब जरूरी नही हैं, आप केवल दो सौ रूपये ही दे दीजिऐ, दरअसल यहां सुबह से बैठे बैठे कमर दर्द दे देती हैं, और आदत खडे रहने की हैं चाय नाश्ता भी निकलता रहता हैं, अब तो शाम को घर सब्जीे ले जाने का जुगाड नही जम रहा हैं हमने दस रू