Posts

Showing posts from November 22, 2010

वसूली

Image
पिछले दिनो सामान्य डाक से पुलिस विभाग का एक पत्र मिला विगत 8 नवंम्बऐर को आपने सुपेला चौक पर यातायात सिग्न ल सूट किया, इसलिऐ यातायात कार्यालय में उपस्थित होकर दो सौ रूपये बतौर जुर्माना जमा करे, मुझे काफी आश्चार्य हुआ क्योाकी मैं ज्याहदातर कार से ही आना जाना करता हॅू , बाइक बिना हेलमेट, आवश्यहक पेपर और 40 से ज्यातदा की स्पीरड पर चलाता नही हूं ,खैर संभव हैं कि स्टा फ में किसी ने मेरी बाइक इस्तोमाल करते हुऐ ऐसा दुस्सातहस किया हो, मैं यातायात कार्यालय चले गया फाइन पटाने पर हवलदार ने दो सौ बीस रूपये मांगे मैंने दो सौ रूपये बतौर लिखे होने की बात की तो साहब कुछ झल्ला ऐ और डाक खर्च की बात करने लगे , मैंने केवल दस रूपये चिल्ल हर होने की बात कह कर लिफाफे पर लगी पांच रूपये की टिकट दिखाई , जिसे देखकर बगल में सिगरेट का कस मारकर अपनी थकान उतार रहा सिपाही हरकत में आ गया और कहने लगा साहब जरूरी नही हैं, आप केवल दो सौ रूपये ही दे दीजिऐ, दरअसल यहां सुबह से बैठे बैठे कमर दर्द दे देती हैं, और आदत खडे रहने की हैं चाय नाश्ता भी निकलता रहता हैं, अब तो शाम को घर सब्जीे ले जाने का जुगाड नही जम रहा हैं हमने दस रू

आवाज दे कहां हैं..........

Image
सत्त र के दशक में मनोरंजन का सबसे सुलभ साधन रेडियो ही था, जो समय समय पर सही और रोचक,ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ विश्वलसनीय समाचारो का माध्य म भी था, रेडियो सिलोन, विविध भारती, आल इण्डिया रेडियो, आकाशवाणी का दिल्लीस केन्द्र , क्ष्ेेत्रिय प्रसारण केन्द्रर में आकाशवाणी का रायपुर केन्द्रं, ये आकाशवाणी हैं सुबह के आठ बे हैं अव आप देवकी नंदन पाण्डेल से समाचार सुनिये इतनी शब्दआ ही पुरे देश को गंभीरता में जकड लेते थे तमाम लोग अपनी घडी का समय मिलाकर चाबी भरने लगते थे उस दौर में प्रसारित समाचार विश्व सनीयता की कसौटी पर सौ फिसदी सही होने के साथ उनकी अपनी एक गरिमा होती थी, इसी तरह फिल्मी गीतो का के तमाम फरमाईशी कार्यक्रमो और उनसे जुडे देश भर के श्रोता संघ, विविध भारती का जय माला शशी भूष्ण शर्मा आकाशवाणी रायपुर का आपके मीत ये गीत कल्पाना यादव, किशन गंगेले,लाल राम कुमार सिंग मिर्जा मसूद , लोकगीत आधारित सुर सिंगार प्रभा डमोर युवाओ के लिऐ युववाणी कमल शर्मा किसानो के लिऐ चौपाल बरसाती भैयया इसी तरह के रेडियो सिलोन के शशी व पदमीनी परेरा यहां के लुभावने कार्यक्रमो में आप ही के गीत, भुले बिसरे गीत इसमे सहगल