बिना मरे स्वर्ग कहॉ.....
कार सर्विसिंग के लिऐ हुण्डई के वर्कशाप गऐ तो पता चला नीचे किसी पत्थर की मार से डारसल एक्सल का एलाईमेंट बिगडा हुआ हैं, टायर जल्दी खत्म हो जाऐगा, इसलिऐ बेहतर हैं कि बदलवा ले, वर्कशाप के सुपरवाइजर भी जो देकर कह रहा था , सर क्लेम ले लो आपको कुछ करना नही पडेगा सर्विसिंग के खर्च् में समान भी नया लग जाऐगा , हमने समय लगने की बात की तो किनारे के टेबल पर बैठे एक एजेन्ट किस्म के साहब ने कहा कि आप यहां आप केश पेमेन्ट कर गाडी कल शाम ले जाईऐ बाकी बीमा से तो चेक एक सप्ताह में आपको मिल ही जाऐगा, हमारे हां करते ही साहब ने चाय मंगाने के साथ साथ हमारी कार के पेपर भी फोटो कापी करवा लिऐ, रात को रास्ते में पडे एक बोल्डर टकराने की वजह से दुर्घटना की स्टोरी बनाते हुऐ क्लेम फार्म भी भर दिया गया, हमने दस्तखत् किये, कार हमें आफिस छोडने के लिऐ भेज दी गई, तीन चार घण्टे बाद इन्शेारेंस सर्वेयर का फोन आ गया पहले तो तमाम नियम की बाते कर क्लेम निरस्त करने की बाते की फिर साहब लेन देन पर उतर गऐ हमने उसकी बात को टाल देना दिया ,इधर हमारी कार को खोल दिया गया था दो दिन बाद दिवाली थी हमने कहा चलो ठीक हैं