Posts

Showing posts from November 9, 2010

हाय रे मूर्ति पूजा

Image
आज सुबह बेड टी के अखबार में बैनर के साथ एक मंजे पत्रकार ने अपनी दंगाइ्र भाषा में पुरे शहर में धार्मिक उन्माीद जैसी स्थिती का जिक्र किया था जिसकी वजह शहर की एक गली के तिराहे पर लगी एक मूर्ति को किसी आदमी / जानवर द्वारा खण्डित कर दिया गया था , अनुयायी सडको पर निकल उतेजक बयानबाजी कर रहे थे, पुलिस प्रशासन का पुतला जला कर कुछ गमछाधारी गरिया रहे थे, कुछेक सडक पर चक्काा जाम कर अपनी ताकत दिखा रहे थे, पुरा तंत्र अस्त्‍ व्ययस्तह था, समाचार पढकर पिछले दिनो घर के पास खाली पडे मैदान में खडे किये गऐ एक छोटे बांस जिस पर लाल कपडे में लिपटे लटके नारियल और उसके नीचे रखे एक बेआकार बजरंगी रंग से पेन्टु किया गया बोल्डेर दिमाग को झकझोरने लगा.......... दरअसल मैं बचपन ( 35 साल पहले ) से ही नेशनल हाइवे 6 के बगल में लगे उस मैदान को देख रहा था तब न तो विशेष्‍ क्षैत्र विकास प्राधिकरण अता पता था और न ही नगर निगम का, इस क्षेत्र के लिऐ स्वाथस्थो शिक्षा रोजगार सडक पानी जैसी तमाम बुनियादी आवश्यपकताऐ स्वीयं जुगाड से चलती थी न प्रशासन का कोई दायित्व बनता था और न हमें अपने कोई अधिकार समझ आते थे , तमाम जगह खाली ही थी