जेब साथ न दे तो अन्ना् ........

लोकपाल बिल के नाम पर हुई मुहिम से कुछ हो ना हो पर इस की परिभाषा पर चिन्तनन तो जरूर हो रहा हैं और हर कोई अपनी कमीज को झक सफेद कह कर दूसरे में दाग खोज रहा, कुछ महाभष्टाैचारी तो हजारे फैन क्लेब भी बना रहे हैं दरअसल मीडियापरस्त लोगो के लिेऐ अपनी पहचान को मान्यहता देने के लिऐ अन्ना एक सरल माध्यम बन गया हैं, अन्नाो के साथ के लोगो पर जो कुछ कहा जा रहा हैं वह तथ्योन से अलग नही हैं, जाहिर सी बात हैं कि अन्ना टीम का सदस्यस बन कर कोई अपने को पाक साफ नही कह सकता ,ये अलग बात हैं की इस टीम पर उगली उठाने से पहले हर कोई अपनी करतूतो से बचने का साहस नही जुटा पा रहा हैं, जन्तउर मन्ततर की भीड ये जरूर कह रही थी कि भष्टाेचार हैं, पर कोई एक्‍ भी अपने को भष्टािचारी बताने का साहस न जुटा सका और यही हाल हजारे कंपनी का था वह भी किसी एक को भी भष्टानचारी कहने का साहस न दिखा सकी, फिर ये सवाल साफ है कि कौन हैं जिसके खिलाफ से रस्माअदायगी हो रही हैं, सब्जीत वाले से कांटा अपने तरफ झुका कर खरीदारी करने व समय और ओहदे की बात कह कर शार्टकट और सुविधाशुल्कअ जैसे रास्तोक से काम निकालने वाले क्या अपेक्षाकंत कमजोर लोगो के लिऐ भष्टावचारी नही तैयार कर रहे और फिर जब अपनी जेब इसी सुविधाशुल्कऔ के लिऐ साथ न दे तो हाय तौबा , सदी का महानायक कहे तो ठण्डाि ठण्डाअ कूल कूल , रामदेव जी की मंहगी दवाईया बेचे , तो आयुर्वेद सेवा... नुकक्ड का शाही दवाखाना के लिऐ ये गलत बात हैं कहां और कैसे हैं हमारे मापदंड ........? हर बार होता यही हैं कि हम कौऐ के पीछे दोड रहे हैं अपने कान पर हाथ लगा कर देखने के बजाय बुनियादी सवाल ये हैं कि प्रजातंत्र के किस स्तपम्भ से आस लगाऐ कार्यपालिका, न्याायपालिका, व्यययस्थाीपिका और पत्रकारिता, सब तो सुविधा के मधुमेह और भष्टागचार के प्रेशर से लकवाग्रस्तथ होते जा रहे हैं, लोकपाल में क्याा नया होगा कुछ नये कानून कायदे बन जाऐगे पर सीधा सवाल तो ये हैं कि क्याह पहले कानून कम थे.....? चौराहे पर खडा हवलदार बिना नम्बगर , पेपर और लाइंसेस के वाहन को नजरअंदाज कर सौ रूपये लेते हुऐ ये कहता हैं कि भैयया उपर तक हिस्सा जाऐगा तो पुरा यातायात सिस्टदम ही तो सौ रूपये से ही हमारी जेब में आ गया, जिन्हेर देश का निर्वाचन आयोग ये बताता हैं कि मताधिकार आपकी ताकत और हथियार हैं, युवा देश का भविष्यि, उन सब केा तो देश के सयाने अपने महत्वपकांक्षा के लिऐ पौव्वाै , पुडी, पैट्रोल और पैसे में खरीदकर हडताल आगजनी रेल रोड रोकने सरकारी सामान को नुकसान पहुचाने में बडे आसानी से उपयोग कर रहे हैं कया इनके लिऐ कानून नही हैं ,सुबह की अखबार के दस मिनट देर से पहुचने पर नाबालिक हाकर पर तेवर दिखाने वाला बाबु अपने दफतर में क्यो नही समय पर पहुच पाते…? , दूसरे को संयम सादगी और सात्विक चरित्र का पाठ पढाने वाले ही बाबा किस्मट लोग मीडिया और अपने नेता किस्म के चटरे पटरे लोगो के साथ मिलकर करोडो की जमीनो पर अरबो के पांच्‍ सितारा आश्रम बना कर बिना किसी प्रमाणिकता की जडी बूटी के साथ उस आध्या त्म् को बेच रहे हैं जिसका अंधविश्वाबस के साथ काफी करीबी संम्ब न्ध है, इसी तरह देश में ढेरो ऐसे संगठन माफिया जो कोडियो के भाव करोडो की जमीनो हथिया के स्कूाल /अस्पदताल के शो रूम चला रहें हैं उपयोगिता ऐसी की घर के बच्चेा और मरीज दूसरे स्कूूल /अस्पदताल में जा रहैं हैं, तमाम सरकारी की जनपक्षधर सरकारी योजनाऐ इसी तरह के पटिया छाप नेताओ के जेब में, गरीब के घर बिजली पानी और सरकारी सस्ते दर का अनाज भी पहुचेगा तो व्हाेया सरकारी दलाल, क्या इन सबके लिऐ कानून नही हैं, जिस मीडिया से बुद्विजीवी कुछ उम्मी दे रखता हैं वे सरकार से अपने कर्मचारीयो की वेतन व खर्चे ले रही हैं, बाजार के विज्ञापन और प्रयोजन के व्यारभिचार में मस्तक हैं, देश का समूचा पुलिसतंत्र राजनीति का लठैत बना हुआ हैं , सवा सौं करोड की आबादी के ये बुनियादी सवाल हैं क्यात इन सब के विवेक और पौरूषता में उतेजना के लिऐ तो पहले ही हमारे पास ढेरो कायदे कानून नही हैं, आश्यठकता तो आत्मषविश्वाेस और उत्साहह जगाने की हैं, जबकी देश में समस्याि के खडे होते ही आयोग बैठ जाते हैं, जो राजनैतिक सत्ताज सुख्‍ के खेल का ही हिस्साल हैं, अशंका तो ये भी हैं ये लोकपाल जिसके के सयानेा के लिऐ जल्द् ही सुरक्षा की मांग उठेगी, फिर धीरे से खडा हो जाऐगा देश में एक और मंत्रालय.....जिसके लिऐ जरूरत पडेगी तमाम मंत्री, संत्री, दफतर ,बाबु और जिन सब का खर्च की अदायगी करके देश के भष्टा चारी,अपनी छाती पर ईमानदारी का तमगा लगाकर पाक साफ बताऐगे,


बेहतर तो ये था कि सत्‍ता सुख पर अकुंश लगाया जाऐ जनप्रतिनीधि विकाश करने के बजाय केवल उस पर नजर रखे विकाश का काम नौक्र‍शाहो पर छोडा जाय , साथ ही सरकारी सेवा का कार्यकाल कम किया जाऐ चुनाव के मतपत्र पर स्प ष्ट रूप से इनमें से कोई नही का भी कालम शुरू किया जाऐ और कडाई से हर क्षेत्र में अधिकार और दायित्वा की सुनिश्चितता करने की दिशा में कार्य करने से कुछ बेहतर परिणाम मिल सकते हैं .....सतीश कुमार चौहान ,भिलाई 098271 13539

Comments

Popular posts from this blog

इमोशनल अत्‍याचार

अन्ना का अतिवाद

करोना का बाजार .