Posts

Showing posts from April 28, 2010

सरकार

Image
सरकार रमुआ के यहां से थाली बजने की आवाज आई, पुर्व निर्धारित पांचवी संतान के आने का संकेत, टुटी सायकल पर फटी बण्‍डी पहने मट्रटी तेल बेचने वाला रमुआ खुशी से मदमस्‍त हो रहा हैं स्‍वास्‍थ, शिक्षा,रोजगार के लिऐ नही सिर्फ पौव्‍वा के लिऐ वोट देता हैं, रमुआ, देश की सरकार को, अधेड कुपोषण का शिकार, रामकली रमुआ की पत्‍नी अथवा रमुआ की सरकार जो दे चुकी हैं चार साल में पांचवी संतान अर्थात बुढापे का पांचवा सहारा इसलिऐ खुशी से मदमस्‍त हो रहा हैं..........

भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार हर दफतर का शिष्‍टाचार बन बैठा हैं भ्रष्टाचार कहता हमसे हाथ मिलाओ, कर देंगें तुम्‍हारा बैडा पार , मैं भी इतराया ,अपने आप को कर्मयोगी बतालाया, पर वो भी कहां था मानने वाला, उसने पुरे प्रजातंत्र को ही कुछ इस तरह खंगाला बार्फोस,ताबूत,तेलगी,तहलका,हवाला सब गिना डाला, बडे गर्व से उसने कहा भष्‍ट्र नेता जनता न संभाल पाऐगे, बन जाओ हमारे ओ हरिशचंद, तुम्‍हारे बच्‍चे भी पल जाऐगें, नेता, अ‍‍भिनेता, पुलिस, कानून,हर कोई साथ मेरे नाचता हैं पंडित कुरान तो मुल्‍ला रामायण बांचता हैं, अवसरवाद् के दौर में भष्‍ट्रचार का ही जूनून हैं जनतंत्र के शरीर में भष्‍ट्रचार का ही खून हैं मेरा तो स्‍वाभिमान खौल रहा था भष्‍ट्राचार सर चढ के बोल रहा था, मुझे कोई तर्क सूझ न रहा था उसे तो गांधी ,बुद्ध भी नही बूझ रहा था हम दोनो के बीच एक अपाहिज मिल गया जिसे देख भष्‍ट्राचार भी हिल गया तिहाड से था आया और अपने को भष्‍ट्राचार का भाई बतलाया, बीमार चल रहा था दवाई की मिलावट ने तो और बीमार बनाया, अब तो भी भष्‍ट्राचार कतराने लगा,उसे भी अपना अपन अपाहिज भविष्‍य नजर आने लगा,,,,,,,, मैंने