कमीशन की बीमारी

पिछले दिनो सेल द्वारा संचालित प्रदेश के सबसे बडे अर्थात 1000 बिस्‍तर के और सुविधासम्‍पन्‍न आलिशान अस्‍पताल के आपात कक्ष के पास से गुजर रहा था कि एक बदहवाश ग्रामीण ने मुझे रोकते हुऐ एक पर्ची दिखाते हुऐ पता पुछा, एक प्राईवेट और अपेक्षाक्रत स्‍तरहीन अस्‍पताल का पता था जहां असानी से पहुचना भी मुश्किल था, मैने पता बताने से पहले पुछ ही लिया क्‍यों..., उसने छाती से लगाऐ छोटे से बच्‍चे को दिखाते हुऐ बताया कि खेलते बच्‍चे को कोई स्‍कूटर से मार कर चले गया चालीस किलोमीटर दूर गांव से लाऐ हैं, डाक्‍टर हाथ नही लगा के देखने के बजाय पर्ची लिख दिया हैं यहां जाओ,मैंने बच्‍चे को देखा   शरीर अकड रहा था, संभवत् दिमाग की किसी नस पर चोट से हो रहा रिसाव का खून कही जम रहा था, और इससे दिमाग सुन्‍न हो रहा था ऐसे में ये आवश्‍यक था, बच्‍चे को तुरंत Anticoagulant like heparin देकर बचाव किया जा सकता हैं, मैंने बेहतर समझा की उपस्थित चिकित्‍सक से ही बात की जाय तो जूनियर डाक्‍टर जी ने पहले तो मुझे मेरी औकात बताई,फिर उस ग्रामीण पर नेतागिरी करने का आरोप लगाते हुऐ बच्‍चे के प्रति अशोभनीय टिप्‍पणी करने लगे , तब तक मैं काफी उग्र होते हुऐ उपलब्‍ध ज्‍वांइट डायरेक्‍टर से मिला तो उन्‍होने अपने अस्‍पताल में पदस्‍थ पिडियाट्रीक न्‍यूरो फिजीशियन द्वारा महापौर का चुनाव लडने की वजह से जनसम्‍पर्क में व्‍यस्‍त हैं , खैर मेरे हो हल्‍ला से बच्‍चे का इलाज तो शुरू हो ही गया था,


यहां मेरा ये सवाल था कि जिस प्राईवेट अस्‍पताल में नवयुवक पिडियाट्रीक न्‍यूरो फिजीशियन के लिऐ इस बच्‍चे को भेजा जा रहा वहां इस बात की कोई गारंटी नही थी की वे वहां उपस्थित होगें ही उनकी ओ.पी. डी; तो प्रदेश के तीन शहरो में हैं और वे स्‍वयं तमाम छोटे बडे नर्सिग होम में भाग भाग कर इलाज करने के शौकिन हैं जबकी ऐसे केस को जहां बच्‍चे का सही जगह पर पहुचना निश्चित न लग रहा हो आनन फानन में एम.डी.मेडिसिन की सेवाऐ ली जा सकती हैं,जो की इस अस्‍पताल में सीनियर जूनियर मिलाकर आठ दस तो हर वक्‍त ही रहते है, पर यहां ये भी स्‍पष्‍ट करना आवश्‍यक हैं कि पिडियाट्रीक न्‍यूरो फिजीशियन न सही पर न्‍यूरो फिजीशियन एक और यहा पदस्‍थ हैं जिनकी बेहतर सेवाऐ ली जा सकती थी ,

मैं गैरचिकित्‍सक होने की वजह से दरअसल इस प्रकरण को लापरवाही या नासमझी मानकर टालना कतई उचित नही समझता सीधे तौर पर यह कमीशन का जानलेवा खेल हैं अपेक्षाक्रत स्‍तरहीन अस्‍पताल से इस केस के पहुचने मात्र से पर्ची देने वाले डाक्‍टर की जेब गरम कर देते.............

सतीश कुमार चौहान, भिलाई,

Comments

Yugal said…
इंसानियत मर चुकी लगती है,
...अब क्या कहें ...चारों ओर भ्रष्टाचार के नाले उफ़ान पर हैं ... मानवता लगभग ....!!!!!
36solutions said…
संस्‍था के चिकित्‍सकों का शर्मनाक कृत्‍य है यह ....
R R SINGH said…
uÑ Ævàéªà wàÐmw tçÞ y¾u Ñè ¨uàçÞâ§ý tèA sã £y ÑÐqmàv §ýL §ý¢ê i¹þÂàà¡àç tçÞ vàqÊwàÑã rÊmÂàçÞ §ýL i¹þÂàà¥Ý §ý¢ê ràÊ Àçh ¡àèÊ yäÂà jä§ýà ÑCÝ, qÊ y¾u sã uÑ Ñè â§ý £y ÑÐqmàv §çý âywàu ÀåÊ-ÀåÊ m§ý ¡àoäâÂà§ý yäâwoà¥Ý £qvÆo ÂàÑã Ñè ñ tälç £ÈtãÀ nã §ýL §ýt yç §ýt qð¼çþ âvhç uäwà ¢y qÊçÎààÂàã §ýàç ÀåÊ §ýÊ qà¥Ýªàç qÊ ¡r vªàmà Ñè â§ý £ÂÑç sã âyÄêý rð»þà rÂàÂàà Ñè »þਹþÊ ÎàÆÀ ysã §çý âvuç sªàwàÂà §çý ràÀ ¡àÂàçÞ wàvà ÎàÆÀ Ñè ¢y§ýL y°jà¢ê §ýà ¡Âàäsw sã £yã ytu Ñàç y§ýmà Ñè kr ¡àq ¢y qÊçÎààÂàã yç ÛýrÛý ÑàçÞ â§ýÂmä ¢y ywàv §çý yàn â§ý "¨uà yrÂàçÞ ¡qÂàà §ýàuê yÑã â§ýuà Ñè uà sâwÏu tçÞ §ýÊçÞªàç" vçhÂà rÞÀ §ýÊmà ÑCÝ ñ
Êàkàkàã
(¥§ý óàçmà)

Popular posts from this blog

इमोशनल अत्‍याचार